बेटे के प्रथम जन्मदिन पर किया स्वैच्छिक रक्तदान रक्तमणि कार्यक्रम लगातार जारी
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) जनसेवक मुकेश गोयल की पहल पर मानवता की सेवार्थ चल रहे सतत रक्तदान का कार्यक्रम रक्तमणि अभियान लगातार जारी है। रक्तमणि अभियान में प्रतिदिन एक या आवश्यकता पड़ने पर एक से अधिक युवक-युवतियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है तथा रक्तदाता के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु उसे रक्तमणि का नाम प्रदान किया जाता है। रक्तमणि की इस यात्रा में हजारों यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जिससे पीड़ित, असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को मदद मिल रही है। रविवार को राजकीय बीडीएम ब्लड बैंक कोटपूतली में प्रफुल्ल रमन निवासी मौहल्ला बूचाहेड़ा, नागाजी की गौर, कोटपूतली ने अपने बेटे लवी के प्रथम जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान किया और बने गौरवषाली रक्तमणि। ब्लड बैंक में सभी रक्त समूहों की सदैव उपलब्धता एवं आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना ही रक्तमणि अभियान का उद्देश्य है। अभियान के अन्तर्गत मौसमी बिमारियों, डेंगू, प्रसूति समस्याओं तथा रक्ताल्पता स्थितियों में अनेक बार विशेष रक्त समूह की आवश्यकता होने पर रक्तदाता को बुलाकर तुरन्त रक्तदान भी करवाया है। टीम रक्तमणि द्वारा लोगों को स्वयं एवं परिवारजनों के जन्मदिवस, विवाह वर्षगॉठ, महापुरूषों की जयंती, राष्ट्रीय पर्वों जैसे सुअवसरों पर रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया, जिसके कारण युवा वर्ग में ऐसे विशेष अवसरों पर स्वैच्छिक रक्तदान करने की अनूठी पहल शुरू हुई है। इस अवसर पर राजेष फतेहपुरिया, जितेन्द्र यादव, महेष चोंदवाल, निखिल सिरोलिया, मधुर गोयल उपस्थित रहे।