ग्राम पंचायत कांसली में शराब ठेकों को बंद करने को लेकर मतदान 26 फ़रवरी सोमवार को होगा आयोजित

प्रचार-प्रसार रहा जारी, स्काउट एण्ड गाइड के छात्रों ने निकाली रैली

Feb 25, 2024 - 21:32
 0
ग्राम पंचायत कांसली में शराब ठेकों को बंद करने को लेकर मतदान 26 फ़रवरी सोमवार को होगा आयोजित

कोटपूतली के ग्राम पंचायत कांसली में शराब के ठेकों को बंद करवाने को लेकर सोमवार को वोट डाले जायेगें। इसको लेकर रविवार को भी प्रचार-प्रसार निरन्तर जारी रहा। रविवार को स्काउट एण्ड गाइड के छात्रों ने ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। वहीं प्रशासन द्वारा भी मतदान में पंचायत के अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के हर वार्ड में जाकर लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण महिलायें भी बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब ठेके के कारण युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़ रही है, जिससे ग्रामीण चिंतित है। ऐसे में उन्होंने ठेके को बंद कराने के लिए प्रशासन से मांग की थी। जिसके बाद जिला कलक्टर द्वारा शराब ठेके बंद कराने के लिए अधिकतम लोगों की राय जानने के लिए 26 फरवरी सोमवार को चुनाव कराने के आदेश दिये गये थे। जिसके अन्तर्गत सोमवार को प्रात: 10 से दोपहर 03 बजे तक मतदान किया जायेगा। जिसके लिए राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय कांसली में तीन बूथ बनाये गये है। कमरा नं. 01 में भाग सं. 163, 02 में भाग सं. 164 व 03 में भाग सं. 158 के लोग मतदान करेगें। उल्लेखनीय है कि पंचायत भवन में पर्याप्त स्थान के अभाव में पंचायत भवन से लगभग 300 मीटर दूरी पर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय का चयन किया गया है। इसको लेकर पीठासीन अधिकारी तहसीलदार कोटपूतली सौरभ गुर्जर के नेतृत्व में सहायक मतदान अधिकारी भुवनेश्वर यादव, मुकेश कुमार जाट, महेन्द्र कुमार गुप्ता व सुरेन्द्र कुमार योगी। इसी प्रकार पीठासीन अधिकारी तहसीलदार बानसूर नीलम राज बंशीवाल के नेतृत्व में अजय कुमार, गुरूदयाल यादव, रामसिंह गुर्जर, राजेन्द्र प्रसाद आर्य व पीठासीन अधिकारी तहसीलदार बहरोड़ राजवीर यादव के नेतृत्व में श्योराम सैनी, बाबूलाल, सुरेन्द्र कुमार सैनी व अजय कुमार आदि के तीन अलग-अलग मतदान दल बनाये गये है। मतदान कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शराब बंदी को लेकर पहला मतदान होगा। जिसमें शराब बंदी के पक्ष में 51 प्रतिशत मतदान हुआ तो ग्राम पंचायत कांसली में शराब के ठेके पूर्णतया: बंद हो जायेगें। मतदान के प्रति महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर महिलाएं गांव में घूम घूम कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है और उन्हें मतदान में हिस्सा लेने की अपील कर रही है। साथ ही गांव में ई रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कांसली में दो गाँव कांसली व फतेहपुरा कलां आते है। मतदान को लेकर दोनों गाँवों के लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। शराब बंदी की मुहिम विगत ढ़ाई वर्षो से ग्रामीणों व नवयुग मंडल कांसली व फतेहपुरा कलां द्वारा चलाई जा रही है।

  • बिल्लूराम सैंज

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है