राजकीय महाविद्यालय खैरथल में हुआ मादक पदार्थ निषेध जागरूकता कार्यक्रम

Feb 26, 2024 - 18:39
 0
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में हुआ मादक पदार्थ निषेध जागरूकता कार्यक्रम

खैरथल (हीरालाल भूरानी) 
        राजकीय महाविद्यालय खैरथल में जिला कलेक्टर तथा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना तथा धूम्रपान व मादक पदार्थ निषेध समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी की मादक पदार्थों के सेवन को हतोत्साहित करने और नशीले पदार्थों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों को प्रकाश में लाने और युवाओं को इस संबंध में जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग अस्सी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में नशामुक्ति विषय पर विद्यार्थियों के वैचारिक और तार्किक अभियोग्यता संवर्धन के लिए कुछ गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें भाषण में युक्ता व्यास, संजना, रजनदीप, कौर, खुशी सोनी, निकिता कुमारी, कुशाल जाटव, नीरज कुमार ने, कविता में मेघा और तुषिता जोशी ने तथा तनीषा, शिवानी और नताशा ने पोस्टर तथा स्लोगन बनाकर मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य राजवीर मीना ने विद्यार्थियों के बीच अपने विचार रखते हुए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से बचने की सलाह दी साथ ही नशीले पदार्थों के प्रयोग से सामाजिक प्रतिष्ठा के नष्ट होने, व्यक्ति की आजीविका समाप्त होने तथा परिवार में सद्भाव व सौहार्दपूर्ण व्यवहार के खत्म हो जाने के सम्बंध अनेक पहलुओं को विद्यार्थियों के बीच रखा। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को केंद्र सरकार की वेबसाइट पर मौजूद लिंक के माध्यम से नशा मुक्ति की ई-शपथ लेने और अधिक से अधिक संख्या में ई-शपथ के प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, प्रभुदयाल, सौम्या बारेठ आदि सदस्य उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................