जिला कलक्टर ने किया चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण

अस्पताल में आने वाले रोगियों को मिले समुचित सुविधाऐं - जिला कलक्टर

Feb 27, 2024 - 19:07
Feb 27, 2024 - 20:11
 0
जिला कलक्टर ने किया चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण

भरतपुर, 27 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था एवं वार्डों में भर्ती रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप अस्पताल में आने वाले रोगियों को सुविधाऐं उपलब्ध कराते हुये साफ सफाई के निर्देश प्रदान किये।   जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलैना, भुसावर, वैर, बयाना, रूपवास एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छौंकरवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों में साफ सफाई व्यवस्था परिसर में वाहन पार्किंग एवं रोगियों को आउटडोर व इनडोर में दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सम्पूर्ण परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, रोगियों एवं तिमारदारों को अस्पताल में प्रवेश के समय प्रतिबंधित सामग्री यथा तम्बाकू व गुटखा उत्पादों का प्रवेश निषेध किया जाये। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आने वाले रोगियों को दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुये उपलब्ध जॉच उपकरणों का रख-रखाव कर सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी कार्मिक निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करते हुये नाम पट्टिका लगाकर ड्यूटी पर रहें तथा समय की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल प्रभारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की चिकित्सा संबंधी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय पर प्रदान करते हुये उनका प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने चिकित्सा संस्थानों में सामान्य वार्डों, मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र, नवजात शिशु केयर यूनिट, निशुल्क दवा स्टोर रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में भर्ती रोगियों से चर्चा कर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा प्रभारियों एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आगामी दिनों में मौसमी बीमारियों के संभावित सीजन को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में रिक्त चिकित्सकों के पदों के बारे में जानकारी ली तथा उच्च अधिकारियों को रिक्त पदो के बारें में अवगत कराने के निर्देश दिये।

 बयाना सीएचसी प्रभारी ने अवगत करया कि सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर के पीजी कोर्स में जाने के कारण पिछले 3 महीने से सोनोग्राफी मशीन बंद पड़ी हुई है, जबकि हर महीने यहां औसतन 2 हजार मरीज सोनोग्राफी कराने आते हैं। इस पर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही सीएमएचओ से मोबाइल पर चर्चा कर बयाना ब्लॉक के कैलादेवी झील का बाड़ा सीएचसी पर कार्यरत सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक को बयाना सीएचसी पर कार्यव्यवस्थार्थ निर्देशित करने को कहा। उन्होंने बयाना में कचहरी परिसर स्थित पुराने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं सीएचसी भवन का और अधिक विस्तार करने पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने उपखण्ड भुसावर एवं रूपवास में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों, विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यालयों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भुसावर सुरेश हरसोलिया, तहसीलदार सुरेन्द्र आर्य, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एल.मीणा, चिकित्सा प्रभारी बबलू शर्मा,विश्भ्भर दयाल एवं संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow