राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन हुआ वन संरक्षण पर व्याख्यान
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन वन और पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान आयोजित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भागीरथ मीना ने बताया कि शिविर के प्रथम सत्र में शारारिक अभ्यास और योगा किया गया। इसके बाद ध्यान योग करवाया गया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक राजीव लोचन पाठक ने वन और पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सेवार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग, ग्लेशियर और ओजोन लेयर के बारे में जानकारी दी और इनसे जुड़े खतरे एवम निवारण के उपाय भी सेवार्थियों के साथ सांझा किए। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अजय तंवर ने अथितियो का स्वागत पौधे एवम प्रतीक चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर राजेंद्र मीना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा शिविर में ही सेवार्थियों के बैंक खाते खोले गए। इस दौरान प्रोफेसर श्वेता भारद्वाज और सेवार्थी मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्राचार्य के निर्देशन मे प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।