जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी ने किया विभिन्न विभागों का औचक निरिक्षण
कोटपुतली बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल आज नारायणपुर क्षेत्र के दौरे पर रही। यहां उन्होंने नारायणपुर सीएचसी, अन्नपूर्णा रसोई योजना, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नारायणपुर सीएचसी में वार्डो का निरीक्षण कर डॉक्टरों को साफ़ सफ़ाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए और वार्डो में भर्ती मरीजों से सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं की जानकारी ली। अस्पताल के ओपीडी काउंटर, लैब रूम, लेबर रूम सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वही जिला कलेक्टर ने नारायणपुर के राजकीय स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकों से बच्चो की पढ़ाई को लेकर जानकारी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नारायणपुर बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाले पोषाहार के बारे में जानकारी ली और सरकार की मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जानकारी ली गईं। इस मौके पर उनके साथ उपखंड अधिकारी नारायणपुर लक्ष्मी नारायण बनकर तहसीलदार लोकेश एवं संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे आम जन् में यह चर्चा भी और सुनी गई इस प्रकार से निरंतर निरीक्षण होता रहे तो आमूल चूल बदलाव प्राप्त किया जा सकता है हर क्षेत्र और हर विभाग में अच्छी और सुंदर पहल बताई जा रही है
- भारत कुमार शर्मा