संभागीय आयुक्त ने किया उच्चैन सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण

Feb 28, 2024 - 19:24
Feb 29, 2024 - 05:57
 0
संभागीय आयुक्त ने किया उच्चैन सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण

*2 चिकित्सकों सहित 18 कार्मिक अनुपस्थित*

भरतपुर, 28 फरवरी। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उच्चैन का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां 2 चिकित्सक, 6 नर्सिग कर्मी व 12 अन्य कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। 

 संभागीय आयुक्त ने कहा कि चिकित्सालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, रोगियों को सरकार की मंशा के अनुरूप निशुल्क दवा व जांच की सुविधाऐं समय पर मिलें। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया जहां शौचालयों में गंदगी एवं वॉशवेशन में पानी चालू नहीं पाया गया। वार्डों के निरीक्षण में महिला वार्ड में बेडशीट नहीं पाई गई तथा वॉशवेशन व बाथरूम में गंदगी पाई गई। निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थियेटर में गद्दा व चादर नहीं पाये गये, इण्डोर वार्ड में 2 रोगी भर्ती पाये गये जिनसे अस्पताल प्रबंधन के बारे में उन्होंने फीडबैक लेकर उपलब्ध कराई गई दवाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ दौलतराम निर्धारित ड्रेस में नहीं पाये गये। 

 संभागीय आयुक्त ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सक को निर्देश दिये कि विशेष अभियान चलाकर सम्पूर्ण परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने अस्पताल में गंदे पडे शौचालय की साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कराने, सभी वार्डों में रोशनी एवं पर्दे, बेडशीट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दवा वितरण केन्द्र पर उपलब्ध दवाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाये, सभी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करते हुए समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये सभी कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। 

--00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow