वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन
बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी।
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) चौमूं उपखण्ड के मोरीजा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य संतोष शर्मा की अध्यक्षता में रूडसेट संस्थान जयपुर के द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेज़र जिला अग्रणी बैंक राहुल गोठवाल एवं रूडसेट निदेशक अजय पबड़ी ने बैंक वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया की जिनके बैंकोमें खाते नहीं है वे विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ बैंक में जाकर खाता खुलवाकर उसका बचत व सुरक्षित लेनदेन के लिए उपयोग करें विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाए। इन दिनों साइबर क्राइम बढ़ रहा है आप साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अनावश्यक लिंक नहीं खोले मोबाइल पर आवश्यक जानकारी देने के बहाने कोई अनजान व्यक्ति द्वारा ओटीपी पूछा जावे तो नहीं बताए। उन्होंने रूडसेट द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के लिए रूडसेट द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान व्याख्याता मुकेश हाटवाल,तरुणा यादव,भुवनेश मीणा, निधि काँवत, मदन लाल सैनी, शारीरिक शिक्षक विक्रम मीणा, निर्मला राठौर,शंभु दयाल शर्मा,विजय सिंह,आशुतोष शर्मा,कमला मीणा,सांवर मल सेरावत,प्रेम शर्मा,सांवर मल जड़वाल,अंशु शर्मा आदि मौजूद रहे।