वैर थाना पुलिस ने एक पिकअप से चार गोवंशों को कराया मुक्त, अज्ञात गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज
वैर ... महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा एवं सीताराम बैरवा वृताधिकारी वृत भुसावर के निर्देशन में थानाधिकारी जनक सिंह द्वारा जाप्ता के साथ कार्यवाही की ।
आज दिनांक 29.02.2024 को भूरी सिंह स॰उ॰नि॰मय जाप्ता महेश सैनी कानि॰नं॰2436, महावीर कानि॰नं॰335 द्वारा रात्रि गश्त के दौरान एक पिक अप गाड़ी एचआर 55 एजे 3516 नम्बर की पुलिस जाप्ता को देखकर तेज गति से चालक भागने लगा। पुलिस जाप्ता को शक होने पर पीछा किया गया तो पिकअप गाड़ी थाने के आगे रोड पर पलट गई और गाड़ी में से गौवंश रोड पर गिर पड़े उक्त गाड़ी में चार गौ वंश भरे हुए थे। गौवंश के पैर, मुंह रस्सों से बंधे हुए थे। अज्ञात बदमाश पलटी पिकअप गाड़ी से निकल कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उक्त अज्ञात बदमाशों का राजस्थान से हरियाणा के लिए गौवंश को गौकसी के लिए ले जाना अपराध धारा 5/8 आरबीए एक्ट की तारीफ में आना पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है।