लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संख्या एक का द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित
कोटपूतली कस्बे लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संख्या एक का द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर के बौद्धिक सत्र में प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने स्वयंसेविकाओं को परिवार एवं समाज में सभी के प्रति सेवा का भाव रखने और इस सेवा कार्य के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करने का आवाह्न किया।
प्रोफेसर उर्मिल महलावत ने सेवा कार्य को देशभक्ति का प्रतीक बताते हुए एनएसएस के माध्यम से किए जा सकने वाले विभिन्न सेवा कार्यों पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर मधु नागर, प्रो सुरेश कुमार यादव, प्रो पी सी जाट,रघुवीर सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो संदीप कुमार आर्य, प्रो जितेंद्र कुमार यादव, एवं प्रो सज्जन सिंह यादव और बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अंत में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो शुभलता यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन स्वंयसेविका सरिता गुर्जर और चेतना शर्मा ने किया। बौद्धिक सत्र के पश्चात स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में स्थित तुलसी गौड़ा उद्यान और भूगोल विभाग में सफाई का कार्य किया।
- बिल्लूराम सैनी