महाविद्यालय मे मेरा पहला वोट देश के लिए" पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन
कोटपूतली कस्बे के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने बताया कि भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय के द्वारा आयोजित छः दिवसीय कार्यक्रम मेरा पहला वोट देश के लिए के दूसरे दिन राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ.हुक्म चन्द गुर्जर ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोट देने का अर्थ होता है अपने ऊपर शासन करने का अधिकार किसी ओर को सौपना। मतदाताओं द्वारा दिये गये एक -एक वोट से समाज और राष्ट्र की भावी दशा और दिशा का निर्धारण होता है। इसलिए मतदान सोच समझकर करना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. उर्मिल महलावत, डॉ. मधु नागर, प्रो. सुरेश कुमार यादव, प्रो.पी.सी.जाट, डॉ. सत्यवीर यादव, डॉ. विकास यादव, प्रो. अनिल कुमार शर्मा, प्रो. मालीराम मीणा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शुभलता यादव, प्रो. सज्जन सिंह, प्रो. जितेन्द्र कुमार यादव, प्रो. संदीप कुमार आर्य, एवं बडी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें।
- बिल्लूराम सैनी