उच्च उद्यानिकी तकनीकी एवं कृषक उत्पादन संगठन विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Mar 1, 2024 - 18:46
Mar 1, 2024 - 18:50
 0
उच्च उद्यानिकी तकनीकी एवं कृषक उत्पादन संगठन विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

भरतपुर .,...कार्यालय उप निदेशक उद्यान करौली द्वारा आज दिनांक 1.03.24 को कृषि विज्ञान केंद्र एकोराशी (हिंडौन सिटी) पर "उच्च उद्यानिकी तकनीकी एवं कृषक उत्पादन संगठन" विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर द्वारा की गई। इस अवसर पर बी डी शर्मा संयुक्त निदेशक कृषि करौली, राम लाल जाट उप निदेशक उद्यान, डा बच्चू सिंह प्रमुख वैज्ञानिक केवीके, धरम सिंह मीणा परियोजना निदेशक आत्मा,कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं केवीके के वैज्ञानिक उपस्थित रहे। सेमीनार में राजस्थान के करौली,जयपुर,दौसा,अलवर,भरतपुर,धौलपुर,गंगापुर,कोटा,सवाई माधोपुर, डीग इत्यादि जिले के 100 से अधिक किसान उपस्थित रहे। रामलाल जाट,उप निदेशक उद्यान द्वारा अतिथियों तथा किसानों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के बारे में जानकारी दी। 

जिला कलेक्टर द्वारा अपने उद्बोधन में किसानों से उच्च उद्यानिकी गतिविधियां जैसे संरक्षित खेती में ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस, लो टनल, प्लास्टिक मल्च इत्यादि ,मधुमक्खी पालन,ड्रिप/फव्वारा सिंचाई इत्यादि को अपनाने का आव्हान किया साथ ही अधिकाधिक किसानों को कृषक उत्पादक संगठनों से जुड़कर कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने का सुझाव दिया। जिला कलेक्टर द्वारा कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं केवीके के वैज्ञानिकों को मिशन मोड में योजनाओं के क्रियान्वन करने के निर्देश दिए जिससे अधिकाधिक किसान लाभान्वित हो सकें ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर सके और जीवन स्तर अच्छा हो सके। जिला कलेक्टर द्वारा केवीके पर नीति आयोग की प्रोत्साहन राशि द्वारा स्वीकृत शहद प्रसंस्करण इकाई,मधुमक्खी पालन यूनिट के बॉक्स एवं मधु मक्खी कॉलोनी, गिर गाय की यूनिट,बकरी पालन यूनिट एवं अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया गया।

योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान संभाग भरतपुर द्वारा सेमीनार में कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ के गठन, कार्य करने का तरीका, होने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगे आने वाले समय में किसान भाई एफपीओ के माध्यम से अपने भविष्य को सुधार सकते हैं ।

 कृषि महाविद्यालय भुसावर के डीन डॉ उदय भान सिंह द्वारा उन्नत पौधशाला एवं बगीचा स्थापना की विस्तृत जानकारी दी, डा बलवीर सिंह सेवा निवृत उप निदेशक अनुसंधान (पौध व्याधि) द्वारा उद्यानिकी फसलों के रोग एवं उनके उपचार की जानकारी दी गई। गंगापुर सिटी के प्रगतिशील मधुमक्खी पालक कृषक श्री राधे श्याम मीना द्वारा मधु मक्खी पालन की वैज्ञानिक विधि तथा प्रायोगिक पहलुओं पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मधुमक्खी पालन को लाभकारी व्यवसाय बनाया जा सकता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow