जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) बैठक आयोजित

Mar 1, 2024 - 18:49
Mar 1, 2024 - 19:47
 0
जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) बैठक आयोजित

योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंक कर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें-जिला कलेक्टर  - वित्तीय वर्ष 23-24 के अंतर्गत समाप्त तिमाही दिसंबर 23 तक के आंकड़ों की की गई समीक्षा 

कोटपुतली जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैंकिंग अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंक कर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि बैंककर्मी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समय पर ऋ़ण स्वीकृत कर किसानों, पशुपालकों एवं युवा उद्यमियों के जीवन में खुशहाली लाने का माध्यम बन सकते है। पीएम स्वनिधि योजना,किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना एवं जनधन योजना के अन्तर्गत खोले गये खातों के बारे में जानकारी लेकर सभी बैंकों को शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। बैठक में नाबार्ड की योजनाओं के संबंध में चर्चा कर योजनाओं में अधिक से अधिक किसानों, पशुपालकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के पैंडिंग आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारण करने की हिदायत दी।जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि संबंधित बैंक अधिकारी ब्लॉक स्तर, पंचायत स्तर व बैंकिंग जागरूकता कैंप आयोजित कर लोगों को जागरूक करें ताकि धोखा धडी से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में बैंकों को नये-नये नवाचार करने चाहिए। वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए डिजिटल लेनदेन को बढावा दें, जिससे बैंकों का कार्यभार कम होगा।जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सभी बैंकर्स को कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंकिंग  सुविधाओं में अधिक से अधिक विस्तार करें

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
अग्रणी बैंक योजनान्तर्गत बैंकिंग सांख्यिकीय आंकड़ों की बैंकवार दिसंबर 23 से सितम्बर 23 की तुलनात्मक समीक्षा, साख जमा अनुपात व सामाजिक बैंकिंग पर विशेष चर्चा ।  सरकारी प्रायोजित योजनाओं अंतर्गत लक्ष्यों की नवीनतम प्रगति की समीक्षा । वार्षिक साख योजना 2024-25 की सदन में प्रस्तुति एवं अनुमोदन वार्षिक साख योजना 2023-24 अंतर्गत दिसंबर 23 तिमाही तक की प्रगति की समीक्षा। राको अधिनियम अंतर्गत दायर केसों की विस्तृत समीक्षा। जिला /खण्ड स्तरीय वसूली समिति के कार्यों की समीक्षा। एस एच जी, जेएलजी एवं किसान क्लब योजना की प्रगति की समीक्षा । नाबार्ड द्वारा संचालित नई योजनाओं एरिया बेस योजनाओं पर परिचर्चा । किसान क्रेडिट कार्ड योजना में प्रगति की समीक्षा। डीएलआरसी / डीसीसी / बीएलबीसी बैठकों में भाग लेने के संबंध में चर्चा एफएलसीसी एवं आर सेटी की प्रगति की समीक्षा हुईं।बैठक में  अग्रणी जिला प्रबन्धक अभिषेक मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड प्रदीप चौधरी, एजीएम रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया दिनेश यादव, एलडीएम रा.जे. मीणा,  सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................