Alwar : मनरेगा में अनियमित भुगतान करने पर दो कार्मिकों को निलम्बित
अलवर (राजस्थान) जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने पंचायत समिति रैणी में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामग्री मद में अनियमित भुगतान करने वाले कार्मिकों की प्राथमिक जांचोपरान्त त्वरित संज्ञान लेते हुए सहायक अभियन्ता अशोक कुमार शर्मा एवं सहायक लेखाधिकारी योगेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है एवं अन्य संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। साथ ही जिले की अन्य पंचायत समितियों में भी अनियमित भुगतान के संदर्भ में जांच प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामग्री मद में लम्बित दायित्वों के भुगतान हेतु पंचायत समितिवार आवंटित राशि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी समय सारणी अनुसार 20 फरवरी 2024 को अलवर जिले में भुगतान किया गया। जिस दौरान पंचायत समिति रैणी द्वारा नियम विरूद्ध 64 लाख रूपये का अनियमित भुगतान किया जाना पाया गया।