एनएसएस शिविर के 06 वें दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के छठे दिन शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. आरपी. गुर्जर ने स्वयंसेविकाओं को अपने जीवन में लक्ष्य अपनाकर आगे बढऩे की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण एक समस्या बनकर उभरा है। वर्तमान में कृषिगत कार्यो में कीटनाशकों एवं रसायनों का अधिकाधिक प्रयोग हो रहा है जो स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते है। अत: हमें जैविक कृषि की दिशा में बढऩा चाहिये। मुख्य वक्ता पूर्व उपप्राचार्य मूलचन्द वैश्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए नियमित दिनचर्या, योग व प्राणायाम आवश्यक है। योगाचार्य लक्ष्मीनारायण शर्मा ने योगाभ्यास द्वारा छात्राओं को स्वस्थ रहने के गुर बताये। स्वयंसेविकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें एकल व सामूहिक नृत्य तथा गायन प्रतियोगिताओं में उत्साह से भागीदारी की गई। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलेश यादव ने किया। प्रतिभा पोषवाल एवं प्रिया खंगरावत ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस दौरान स्टॉफ सदस्य एवं छात्रायें मौजूद रही।