चाणौद गांव में मकान व दुकान से हुई चोरी का खुलासा तीन गिरफ्तार, कोर्ट ने मांगी मंजूरी
तखतगढ़ 21 दिन पूर्व चाणौद गांव में बन्द मकान व दुकान से हुई चोरी सिल्वर चोरी मामले में 6 दिन पहले तीन गिरफ्तार
तखतगढ़ थाना क्षेत्र के 21 दिन पूर्व चाणौद गांव में रात के समय मकान मालिक द्वारा बन्द मकान और दुकान में प्रवेश कर मकान से चांदी की चोरी करने के मामले में पुलिस से शुक्रवार देर रात तीन दुकानों को बंद कर दिया। गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को चोरी की गई। चांदी के लिए अदालत में पेश करने लिए अदालत ने तीन आरोपियों को 6 दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश जारी किए हैं , थानाधिकारी भंगाराम मीना ने बताया कि 9 फरवरी की रात को तखतगढ़ थाना क्षेत्र चाणौद गांव में राकेश सोनी की मुख्य बाजार में दुकान में से चांदी जोड़ों सवा किलो और बाबूलाल सोनी के बन्द मकान के शोरूम में प्रवेश कर लिया गया सिल्वर चोरी करने के बाद डीजे केस का चयन किया गया, जिला पुलिस कमिश्नर चुनाराम चाट के निर्देश पर चाणोद पार्टी तीसी मोडाराम सहित सामिल टीम इन्फार्मर तत्र एवं सीसी सोनिया के आधार पर शुक्रवार रात को कानाराम पुत्र पारसमल गोंद पुत्र राम जानि बावरी निवासी बलूंदा थाना आनंदपुर कालू जिला ब्यावर हाल बिट्टन थाना गोटन जिला नागौर और रोमांटिक पुत्र जोगाराम लौहार निवासी बिट्टन थाना गोटन जिला नागौर और किशोर कुमार पुत्र भगवान राम जाति बावरी निवासी कुदाय हाल गोटन जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया,, पुलिस ने शनिवार को चोरी की गई चांदी बरामदगी को लेकर रिमाइंडर को शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने 6 दिन के लिए चोरी की गई चांदी को बरामद करने के आदेश जारी किए हैं
- बरकत खा की रिपोर्ट