धणा ग्राम पंचायत में नरेगा श्रमिकों को केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर किया जागरूक
पाली (राजस्थान/ बरकत खान) ग्राम पंचायत धणा में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित मनीवाइज क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता की ओर से सेन्टर मैनेजर मदन लाल मेघवाल ने नरेगा श्रमिकों को बताया है कि सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा व बचत करने, व खाता खुलवाते समय नॉमिनी का नाम जरूर लिखें एवम् फ्रॉड कॉल से सावधान रहने व किसी अनजान व्यक्ति को बैक खाता नंबर, OTP नही बताना,ऑनलाइन फ्राड से हो रही धोखाधडी से सावधान रहने विस्तार से जानकारी दी! बचत की जरूरत के अनुसार ऋण उठाए ताकि समय पर पूरा हों इसी के साथ नरेगा श्रमिकों को जागरूक किया व राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक से संचालित बीसी दूदाराम मेघवाल के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 21 आवेदन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के 13 आवदेन, अटल पेंशन योजना के 4 आवदेन प्राप्त हुए मौके मेट घिसी कुमारी, सीमा कुमारी व नरेगा मजदूर उपस्थित थे