जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी, निस्तारण के दिए निर्देश
कोटपुतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने शनिवार को नीमराना पंचायत समिति के माजरी कला गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहां की रात्रि चौपाल आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया जा रहा है साथ ही चौपाल में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हैं।
रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , राजस्व ,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। रात्री चैपाल में राजस्व, विद्युत, सामाजिक एवं न्याय विभाग, पंचायती राज, शिक्षा , जलदाय , रसद , पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान नीमराना उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहे।
- भारत कुमार शर्मा