राजस्थान में 2 कार्यवाही में तस्करी का 7.8 किलो सोना जब्त
जयपुर ,राजस्थान
कस्टम विभाग ने रविवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में तस्करी का 7.8 किलो सोना जब्त किया। पहली कार्रवाई जयपुर एयरपोर्ट पर की गई। सुबह मस्कट की फ्लाइट से आए शेखावाटी निवासी यात्री की जांच में मोजे के अंदर पेस्ट फॉर्म में 64.87 लाख का 995 ग्राम सोना बरामद किया।
उधर, जोधपुर में भी एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुंबई से तस्करी कर राजस्थान ला रहे 4 करोड़ रुपए के सोने के साथ दो लोगों को कस्टम विभाग ने जोधपुर में गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर ट्रेन में डेगाना उतर कर छोटी खाटू जाने वाले थे। दोनों को ट्रेन के स्लीपर कोच में इनकी सीट से ही पकड़ लिया। बरामद सोने का वजन 6.3 किलो है। सोना कैप्सूल रूप में छिपाया गया था। जिसे खाड़ी देश से तस्करी कर मुंबई और वहां से राजस्थान में पहुंचाया जा रहा था।