बागोली में 9 वे दिन व जोधपरा में 12 वें दिन लगातार उग्र होता हुआ धरना प्रदर्शन
चौफुल्या चंवरा में 26 वें दिन भी धरना जारी
राजीवपुरा मणकसास में ग्रामवासियों द्वारा कुम्भा राम लिफ्ट योजना व यमुना नहर योजना समझौता को लागू करने की मांग की
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) समस्त क्षेत्र विशेष कर पहाड़ी बैल्ट में पेयजल व सिंचाई जल की अभी से जबरदस्त कीलिंत सकंट पैदा हो रहा है,इस कड़ी में बुधवार को राजीवपुरा गांव में पेमा राम गुर्जर की अध्यक्षता में ग्रामवासियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर1350 करोड़ की कुम्भा राम पेयजल लिफ्ट योजना को चालू करने की मांग l महिलाओं ने खाली मटके ,खाली टंकी पर मटके फोड़ कर जबरदस्त प्रदर्शन किया l मीटिंग को संबोधित करते हुए अभियान -योजना आपके द्वार, संयोजक के के सैनी,, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नथू राम के साथ ने इस आंदोलन को गांव गांव ढाणी-ढाणी द्बार द्वार पहुंचाने हेतु आह्वान किया,इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नथू राम, भागीरथ, धर्मपाल गुर्जर व पेमा राम गुर्जर ने भी संबोधित किया। इस दौरान बंशी लाल गुर्जर,, शंकर गुर्जर,फूला राम गुर्जर,दीप चंद गुर्जर, गोपी, बालू, लक्ष्मी देवी,धोली देवी, मिश्री देवी, धापली, संजना देवी,गीता देवी, संतोषी आदि दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि 2012-13 से ही 5 गांवों के लिए स्वीकृत कुम्भा राम लिफ्ट योजना की पाईप लाईन डाली हुई है,के बाऊजुद भी पानी सप्लाई नहीं हो रही है ,इन गांवों में जोधपरा , बागोली, राजीवपुरा,पापडा, पंचलंगी शामिल है।
धरने को संबोधित करते हुए के के सैनी कहा सरकार खुद कह रही है ,1350करोड रूपए के (सूरजगढ़ -उदयपुरवाटी के लिए स्वीकृत) इस प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत हैं, फिर ERCP की तरह काम क्यों नहीं शुरू किया जा रहा है।शीघ शुरू करने की मांग की। सभी की आम सहमति से धरना प्रदर्शन में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने इस आंदोलन को तेज करने के लिए तन मन धन से पूरा समर्थन देंगे। आज हरिपुरा,चैक जोधपुरा,व सुरपुरा में मीटिंग रखकर प्रदर्शन किया जायेगा।