अज्ञात बदमाशों ने लूटा एसबीआई ATM, 12.5 लाख रूपयों से भरी एटीएम मशीन को गैस कटर से उखाड़ा
कोटपूतली कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम चौकी गोरधनपुरा स्टैण्ड के नजदीक कुजोता रोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को बुधवार अल सुबह करीब 05 बजे बाद गाड़ी में सवार होकर आये अज्ञात बदमाशों द्वारा उखाड़ ले जाने की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लग्जरी कार में सवार होकर आये तीन बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को उखाड़ लिया। शाखा प्रबंधक मशीन कुमार शर्मा ने बताया कि एटीएम मशीन में करीब 12.5 लाख रूपयों की नकदी भरी हुई थी। एटीएम मशीन उखाडऩे से पहले नकाबपोश बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को काले रंग के स्प्रे द्वारा बेकार कर दिया। लूटेरे इतने तेज थे कि उन्होंने महज कुछ मिनटों में ही वारदात को अन्जाम दे दिया। इससे पहले वहां खड़े एक भारी वाहन के चालक व खलासी को भी बदमाशों ने धमका कर वाहन सहित दूर खड़ा करवा दिया। बदमाशों ने पहले गैस कटर से एटीएम मशीन के लॉक को काटा। सूचना पर सरूण्ड थाना पुलिस समेत बैंक अधिकारी मौके पर पहुंँच गये। जिन्होंने बैंक सहित आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस एटीएम लुटेरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा घटना के तुरन्त बाद चारों ओर नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन अभी तक लुटेेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि उक्त एटीएम पर सुरक्षा के लिए रात्रि को गार्ड भी तैनात रहता है। लेकिन बुधवार अल सुबह 05 बजे ड्युटी खत्म होने के बाद गार्ड एटीएम मशीन को शटर डाउन कर ताला लगाकर वहां से चला गया। घटना को लेकर सरूण्ड थाने में बैंक प्रबंधन की ओर से मामला भी दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात को अन्जाम देने से पहले बदमाशों ने पुरी तरह से रैकी भी की थी। उल्लेखनीय है कि कोटपूतली में एटीएम लूट की वारदातें निरन्तर जारी है। लगभग ढ़ाई माह पूर्व ही कस्बे के कृष्णा टॉकिज के पास अज्ञात बदमाश पीएनबी बैंक का एटीएम भी उखाड़ ले गये थे। जिसका खुलासा भी स्थानीय थाना पुलिस ने किया था। वहीं वर्ष 2022 के मार्च माह में भी कस्बे के डाबला रोड़ पर सैंटल बैंक के एटीएम को लूटने के असफल प्रयास हुये थे। ऐसी ही कई वारदातें कोटपूतली परिक्षेत्र में अन्जाम दी जा चुकी है।
- बिल्लूराम सैनी