20 वें तीर्थंकर मुनि सुब्रत नाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया
जहाजपुर (आज़ाद नेब) स्वस्ति धाम अतिशय क्षेत्र में आज तीन संघो के सानिध्य में मुनी सुव्रतनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया गया इसमें पूरे भारतवर्ष से भक्तजन आए वह भक्ति भाव पूर्वक पूजा अर्चना की। मीडिया प्रभारी नेमीचंद जैन ने बताया कि प्रातः कालीन संगीत मय मुनि सुब्रत नाथ विधान किया गया वह बाद में अभिषेक क्रिया पंडित जयकुमार शास्त्री व प्रवक्ता भानु कुमार जैन के सहयोग से संपन्न हुई आज की मुख्य शांति धारा का पुण्यार्जन ताराचंद संजय जैन, जितेंद्र जैन, कमलेश ठोलिया परिवार निमाज वाले ब्यावर ने प्राप्त की इसके पश्चात 20 किलो का निर्माण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य पिंकी, रिंकी रितेश, प्रतीक जैन डेयरी परिवार शिवनी वालों को प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में तीन-तीन संघो का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ आचार्य विशुद्ध सागर जी के संघस्थ मुनि 108 श्री शुभम सागर जी महाराज एवं श्री सक्षम सागर जी महाराजआचार्य श्री इंद्रनंदी जी महाराज के संघस्थ बालाचार्य निपुण सागर जी महाराज निर्भय सागर जी महाराज एवं जय श्री माताजी शुद्ध श्री माताजी एवं संयम श्री माताजी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ बालाचार्य 108 श्रीनिपुण सागर जी महाराज ने धर्म सभा कोधर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया कि कई जन्मों के पुण्य संचय होने के बाद मनुष्य जन्म और उसमें भी जैन कुल मिला है हम बड़े सौभाग्यशाली हैंकि हमें आज आहार दान देने का भगवान का अभिषेक करने का और पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिल रहा है। अतः हमें इस मनुष्य जन्म को सार्थक सिद्ध करना है और जिस प्रकार भगवान मुनिसुव्रत नाथ पद्मासन लगाकर विराजमान है एक दिन हमें भी भगवान के समान बनना है क्षुल्लिका अर्हतमति माताजी क्षुल्लक परिणाम सागर जी महाराज सहित पूरा संघ विराजमान था। कार्यक्रम के दौरान कमेटी के पारस कुमार, दानमल जैन, धनराज जैन, पदम छाबड़ा, प्रकाश जैन, अनिल जैन, महावीर धौड़, राजू पोद्दार एवं समाज के सभी लोग एवं महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के पश्चात महाराज श्री एवं आचार्य श्री की आहार चर्चा संपन्न हुई।