नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत काढा वितरित कर किया स्वास्थ्य परीक्षण, दुकानदारों से की अभियान मे सहयोग करने की अपील
भीलवाड़ा,राजस्थान
भीलवाड़ा : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे "नो मास्क नो एन्ट्री" अभियान मे अपनी सहभागिता निभाते हुए स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा स्वास्थ्य जांच परीक्षण, एवं काढा वितरण आयोजन रखा गया। संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि संस्थान के सदस्यो द्वारा शहर के मध्य स्थित गोल प्याऊ चौराहा पर लगाए गए जनजागरूकता अभियान मे ऑक्सीमीटर मशीन द्वारा समाचार पत्र वितरक संघ के सदस्यो सहित कुल 228 लोगो के ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स रेट का परीक्षण कर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमित योग एवं प्राणायाम के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुष मंत्रालय की गाईड लाईन के अनुसार काढा तैयार कर नियमित सेवन करने के परामर्श दिया ।
संस्थान के सदस्यो द्वारा पोहा एवं कचोरी - समोसे की दुकानो पर बिना मास्क लगाए आने वाले लोगो को मास्क की अनिवार्यता को समझाते हुए कुल 118 मास्क नि:शुल्क वितरित किए गए एवं दुकानदारों को भी जागरूकता के साथ नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग करने का आग्रह किया गया। आयोजन मे वन टाईम यूज होने वाले मास्क को उपयोग के पश्चात उचित निस्तारण करने के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी देकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ साथ पर्यावरण को भी संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया गया । आयोजन मे संस्थान के रामचन्द्र मूंदडा, दिनेश सेन, गोपाल विजयवर्गीय, रोशन माली, सोनू माली, विजयलक्ष्मी समदानी, विमला काबरा, सुरेश हिंगड , दीपक समदानी, मुकेश यादव सहित अनेक सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया
- राजकुमार गोयल की रिपोर्ट