शिवरात्रि सहित होली को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित
थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने सुने सदस्यों के सुझाव
महुवा.(अवधेश अवस्थी) महुवा थाना परिसर में थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों शांति समिति सदस्य व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी सदस्यों से सुझाव सुनकर उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले महाशिवरात्रि एवं होली के त्योहार को देखते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों से आवाहन किया कि अपराध को रोकने में पुलिस के साथ आपका सहयोग परम आवश्यक है इस दौरान सदस्यों ने कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा ही दुपहिया वाहन सड़क पर खड़ा करने का मुद्दा उठाया। जिस पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने यातायात प्रभारी मानसिंह को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाईकरने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजयशंकर बोहरा, हरिओम केसरी, दिनेश पंडित, विमल जैन, कपिलसिंह, चंदू हलवाई, जिला सीएलजी सदस्य अवधेश अवस्थी, एडवोकेट भगवतसिंह गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, श्रीमती अनीता अवस्थी, दिनेश बंसल, हसमुद्दीन महेश खेमचंद सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।