भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कृषि विपणन मंत्री ने दौसा के एक दर्जन से अधिक गांवो में किया जनसंपर्क
दौसा (राजस्थान) राजस्थान मे भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए रविवार को कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने दौसा क्षेत्र में बीगास, खेड़ा, थूमडी, कालीखाड, छारेडा बैजवाडी, चूड़ियांवास, आलूदा धरणवास हापावास पापड़दा सहित एक दर्जन गांवों में सघन जनसंपर्क किया है। मंत्री मीणा का ग्राम वासियों के द्वारा गर्मजोशी से बड़ी संख्या में प्रत्येक स्थान पर स्वागत सत्कार किया गया, जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए मीना ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक जन आंदोलन है , जिसका उद्देश्य दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कथित विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट करना है। मंत्री मीणा ने कहा कि देश में पहले कभी भी वास्तविक राष्ट्र निर्माताओं ,किसानों ,श्रमिकों , दलितों और आदिवासियों को राष्ट्र के भविष्य को आकार देने की प्रक्रिया से वंचित नहीं किया गया था जैसा आज केंद्र की सरकार द्वारा किया जा रहा है, देश में वर्तमान में चारों तरफ निराशाजनक हालत बने हुए हैं,ग्राम वासियों से मंत्री मीणा ने आह्वान किया कि इन कथित नीतियों के विरोध में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर केंद्र सरकार के विरोध में अपना प्रदर्शन करें, ग्राम वासियों ने मंत्री मीणा को आश्वस्त किया कि हजारों की संख्या में लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल