सोशल मीडिया से बेसहारा परिवार को जुटाया 165000 रु. का आर्थिक सहयोग

Dec 12, 2022 - 04:43
 0
सोशल मीडिया से बेसहारा परिवार को जुटाया 165000 रु. का आर्थिक सहयोग

रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के बालेटा में हरिराम की लम्बी बिमारी के कारण मौत हो गई। ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को सर्व समाज के मानवतावादी सहयोग कर्ताओं ने आर्थिक संबल प्रदान किया। सर्व समाज हेल्प टीम के संयोजक प्रकाश भाबला ने मिडिया को बताया कि हरीराम बहुत ही गरीब परिवार से था जो  मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रहा था, जिसकी 24 नवंबर 2022 को मृत्यु हो गई तो उनके मरने के बाद विधवा पत्नी कमलेश देवी  के ऊपर काफी जिम्मेदारी आ गई , हरीराम  के उपर उनकी बिमारी एवं बच्चों की पढ़ाई व घर परिवार के पालन-पोषण के लिए लाखों रुपए का कर्जा ले रखा था , जिसको विधवा पत्नी कमलेश देवी कर्जा चुकाने तो बहुत दूर की बात है वह तो अपने मासूम बच्चों का पालन पोषण करने में भी असमर्थ हो गई है। इस खबर को सोशल मीडिया पर सुनकर स्थानीय ग्राम वासियों ने व सर्व समाज के सदस्यों ने एक आर्थिक सहायता के लिए एक मिशन हरीराम बालेटा के नाम से चलाया था जिसमें लगभग 550 सहयोग कर्ताओ के सहयोग करने के बाद 165000 रुपए  की राशि एकत्रित हुई जिसको 10 दिसंबर शनिवार को सर्व समाज हेल्प टीम के सदस्यों ने व स्थानीय ग्रामीणों हरीराम को एक फलदार पेड़ लगाकर व  हरीराम की फोटो प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित करके स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को यह राशि सौंप दी। जिसमें 160000. ₹ की पीडी़त परिवार के नाम एफडी कराने का निर्णय लिया व शेष बची राशि 5000 रुपए. को हरीराम की विधवा पत्नी कमलेश देवी को घर खर्च के लिए सौंप दिये।

इस मिशन में 11000 रुपए कैलाश झालाटाला का उच्च सहयोग रहा मिशन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोग कर्ताओं को मिशन के सक्रिय सदस्य मिठ्ठन खोडा, प्रमोद सैनी ने व  ग्राम वासियो  ने आभार प्रकट करके बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। मिशन के सक्रिय सदस्य हरिओम भगत, सुनील भाकरी ने कहां कि ऐसी दुखद अनहोनी किसी के साथ नहीं हो और अगर फिर भी ईश्वर रूठ जाता है और ऐसे कोई गरीब परिवार के साथ घटना हो जाती है तो जरुरतमंद परिवार के लिए हम हमेशा सहयोग करने और सहयोग करवाने के लिए आगे रहेंगे और स्थानीय मौजूद सदस्यों से समाज में फैली कुरीतियों को रोकने की भी अपील की - जैसे कि नुक्ता प्रथा, अनावश्यक डीजे बजाना, ऐसी कुरुतिओ को बंद करने की सभी लोगों से अपील की। इस मिशन में प्रकाश भाबला सुनिल भाकरी, मिठ्ठन खोडा, हरीओम भगत , कैलाश भाकरी सी आई एस एफ, शैतान भाकरी, प्रमोद सैनी, खुशीराम बैंदाडा , हंसराज,  चेतराम- जितेन्द्र प्रजापत अमीचंद कांदोली विक्रम फौजी  जैयन अनावडा रामकेश रतनपूरा संतोष गुनावत, अमरसिंह दिल्ली पुलिस, सीताराम मीना, मुकेश बमणावत, नरेंद्र मीना, शैलेन्द्र खटाना , जीतू बालेटा, रामस्वरूप पुर्व सरपंच पुत्र  ,रामप्रसाद बडगोती, घनश्याम, सुरज्या पटेल अनावडा, नथ्या राम खेडली, फोजी बालेटा, आदि सक्रिय सदस्यों ने सक्रिय होकर सहयोग किया और सहयोग करवाया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है