पूर्व सैनिक विकास समिति दौसा करौली के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों की हुई बैठक
महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के सुलतानपुरा में पूर्व सैनिक विकास समिति दौसा करौली के ऑफिस सुल्तान पूरा में कर्नल सूरज की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिकों की बैठक व नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया, बैठक के दौरान 2022 के जो भी भूतपूर्व सैनिक विकास समिति द्वारा कार्य किए गए उनकी समीक्षा की गई और आने वाले समय में समिति ने कार्यों के विकास के बारे में बातचीत की और सभी पधारे पूर्व सैनिकों ने एकजुटता से कार्य करने का संकल्प लिया और आने वाले समय में सभी ने कार्यों को करने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी से सभी ने एकजुटता दिखाई और आने वाले समय में पूर्व सैनिक संगठन को मजबूत करने की और एकजुटता से कार्य करने के लिए कटिबद्ध और प्रयत्नशील रहने के लिए सहमति से एक दूसरे पूर्व सैनिकों के सहयोग और सेवा भाव से कार्य करने के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया
इस दौरान भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति ने दौसा में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड चालू करने के लिए और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक दौसा को महुआ में शिफ्ट करवाने की बातचीत की और हिंडौन के लिए सी एस डी कैंटीन ईसीएचएस और आरामग्रह एक ही छत के नीचे हो सके उसके लिए फंड अलॉट हो चुका है (1 करोड़ 92 लाख) इसके तहत हिंडौन में सी एस डी ईसीएचएस व आरामग्रह का जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने के लिए मांग की और सरकार से अनुरोध किया की जो फंड हिंडौन के लिए अलॉट हुआ है वह हिंडोन में ही लगना चाहिए, सभी सैनिकों ने एकजुटता से सभी कार्यों का समर्थन किया, अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी पधारे हुए पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक हवलदार रूपन सुलतानपुरा, सूबेदार प्रेम सिंह कुरहारन का पूरा, सूबेदार ऋषिकेश खेड़ली, सूबेदार चतर सिंह सुल्तान पूरा, कैप्टन रामहरि सुल्तान पुरा, कैप्टन निहाल सिंह नाहिडा, कैप्टन मुकुट सिंह नाहिडा, हवलदार राजेंद्र सिंह नाहिडा, हवलदार रामप्रसाद नाहिडा, सूबेदार सुमेर सिंह बड़ागांव, कैप्टन मोहन सिंह जलालपुर, सूबेदार मंगल सिंह जलालपुर, हवलदार महाराज सिंह जलालपुर, हवलदार रमशु जलालपुर, हवलदार जगमोहन जलालपुर, आदि गणमान्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।