अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस- राज्य स्तरीय समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आज

Mar 8, 2024 - 06:03
 0
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस- राज्य स्तरीय समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आज

जयपुर,राजस्थान 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में अपरान्ह् 1 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शुभारम्भ कर महिलाओं को अनेक सौगात देंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू बाघमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।  

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कार्मिक विभाग, गृह विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुरातत्व एवं संग्राहलय विभाग, वन विभाग, सैनिक कल्याण बोर्ड आदि विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा। 

कार्यक्रम में राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 100 करोड़ रूपये का ऋण वितरण एवं राजस्थान महिला निधि मोबाइल ऐप लॉन्च किया जायेगा। सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के 4 महाविद्यालय महिला छात्रावासों एवं 3 महिला पुर्नवास गृह का लोकार्पण किया जायेगा। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 5,246 लाभार्थियों को 25 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छात्राओं को 7,600 स्कूटियों का वितरण एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर की 300 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जाएंगी।

इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्डों का वितरण किया जायेगा तथा मा-वाउचर योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर 40 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जोधपुर, कोटा एवं अलवर में वन स्टॉप सेन्टर का उद्घाटन किया जायेगा। पुलिस विभाग द्वारा त्वरित सहायता हेतु डायल 112 के 25 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। पुरातत्व एवं संग्राहलय विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को संग्रहालयों, ऐतिहासिक स्मारकों एवं किलों/दुर्गों में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जायेगी। वन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को चिड़ियाघरों एवं जैविक उद्यानों में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जायेगी। वन विभाग द्वारा चिड़ियाघरों एवं बायोलॉजिकल पार्काें में महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश किया जायेगा। सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा पुलवामा के शहीदों के 5 परिवारों को फ्लैट आवंटन पत्र दिया जायेगा। 

परिवहन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी। जयपुर मेट्रो में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं/ बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................