बिजली विभाग ने बकायादारो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रांसफार्मर उतारे
सीकरी :- सीकरी क़े बिजली विभाग क़े सब डिवीजन कार्यालय क़े अधिकारियो क़े द्वारा बकायेदारों पर कार्यवाही करते हुए आठ ट्रांसफार्मर उतारे।बिजली विभाग के सीकरी सबडिविजन के एईएन धनंजय जी के निर्देशन में विभाग ने लोकल पुलिस को साथ लेकर बिल बकायादारों पर कार्यवाही की। कार्यवाही में सीकरी सबडिवीजन के अन्तर्गत आने वाले फीडर न्यू गुलपाड़ा और डाबक पर कार्यवाही करते हुए गांव बड़का से तीन ट्रांसफार्मर जिन पर लगभग 12 लाख बकाया थे उन तीनो ट्रांसफार्मरो को उतारा। इसके साथ गांव जटवास से दो ट्रांसफार्मर उतारे जिनपर लगभग 7 लाख बकाया थे एवं जाटोली से दो ट्रांसफार्मर उतारे जिनपर लगभग 8 लाख बकाया थे और गांव रसूलपुर से एक ट्रांसफार्मर उतारा जिसपर लगभग 3 लाख बकाया चल रहे थे। एईएन धनंजय जी ने जेईएन प्रीतम जी , गुलपाड़ा के फीडर इंचार्ज खेमराज जी , डाबक लाइनमैन सत्यभान जी ,जमशेद जी ,देवीसिंह जी ,रिंकु जी ,मूलचंद जी ,अमरचंद जी तथा एफ़आरटी टीम के मुनशरीफ,रूकसीद,देवेंद्र ,मोनू और लोकल पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही की। सभी बकायादारों को निर्देश दिये गये की अपना बिल जल्दी से जल्दी भरे। और बताया यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी जब तक सभी बिल पूर्णतया जमा नहीं होंगे।
- शैलेन्द्र गर्ग