गोविन्दगढ़ ब्लॉक के नवनियुक्त अध्यापकों को दिया गया विद्यालय आधारित आंकलन शिक्षक प्रशिक्षण
गोविंदगढ़ (अलवर) गोविन्दगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के L1 के नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आधारित आकलन शिक्षक प्रशिक्षण कदम कॉलोनी स्थित प्राइमरी विद्यालय में दिया गया। नवनियुक्त अध्यापकों को विद्यालय से संबंधित कार्यो के संबंध में तथा विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा नीति के आधार पर अध्ययन करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जो योजनाएं हैं उनका प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान सभी नवनियुक्त शिक्षकों के मोबाइल भी प्रशिक्षण के दौरान बाहर कार्यालय में रखवा दिए गए जिससे कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का विघ्न न पड़े।
शिविर प्रभारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गोविंदगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों के 57 नवनियुक्त शिक्षकों को इस शिविर में के आर पी भीमराज चौधरी एवं मंडलेश्वर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमे नवीन शिक्षा नीति के आधार पर अध्ययन करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जो योजनाएं हैं उनका प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान शिविर प्रभारी नरेंद्र कुमार गुप्ता व्यवस्थापक सुंदर सिंह तथा गोपेश शर्मा सहित नवनियुक्त शिक्षक एवं ट्रेनर मौजूद रहे।