महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने बड़ागांव में की जनसुनवाई, अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश
महुवा (अवधेश अवधेश) महुवा विधानसभा क्षेत्र के बड़ा गांव में महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने आम जन जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश दिए उपखंड क्षेत्र के बड़ागांव में जनसुनवाई के दौरान विधायक राजेंद्र प्रधान का ग्रामीणों ने माला साफा पहनकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में जांच संबंधी पर्याप्त उपकरण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है।
स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए आई हुई एंबुलेंस भी के पिछले दो साल से उप जिला अस्पताल महुवा में खड़ी हुई है। जिसके लिए विधायक द्वारा मौके पर ही सीएमएचओ दौसा को अवगत कराकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर जिला रसद अधिकारी दौसा को खाद्य सामग्री लेने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया तथा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस मौके पर सरपंच बच्चू सिंह, राम हरि गुर्जर, मंडल महामंत्री रामवीर गुर्जर, बजरंग युवा संगठन के संरक्षक मुकेश शर्मा, अध्यक्ष भाग्य सिंह, धन सिंह डीलर, कमर सिंह, भगवान सिंह पटेल, सुगर कैप्टन, बन्नी, प्रभु सूबेदार, राजरोषी गौड, मुरारी सेन, धर्मेंद्र जांगिड़, विजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे ।