राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की सुरक्षा की मांग को लेकर गांधीवादी तरीके से बलराम गुर्जर पावटा अनशन पर बैठे
महुआ (दौसा,राजस्थान) राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर पावटा निवासी बलराम गुर्जर महुआ उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर गांधीवादी तरीके से अनिश्चितकालीन के लिए धरने पर बैठ गया है
महुआ उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना दे रहे पावटा निवासी बलराम गुर्जर ने बताया कि राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी एवं डॉ किरोड़ी लाल मीणा को सुरक्षा देने के मामले को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की सूचना अनुमति उपखंड अधिकारी महुआ को शुक्रवार को दी गई लेकिन उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में उनका प्रार्थना पत्र किसी ने नहीं लिया है जिसके चलते शनिवार से मैं अपने साथियों के साथ गांधीवादी तरीके से अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गया हूं.l
इस दौरान धरने का समर्थन करने पहुंचे समाजसेवी गणेश समलेटी हितेश जैन कल्लू प्रजापत धर्मवीर साथा गोलू शरीन उदय भान जाटव पूर्व मेंबर हरिकिशन मीणा भुवनेश एडवोकेट सहित अनेकों लोगों ने धरना स्थल पर धरने का समर्थन करते हुए कहा कि महुआ में उपखंड अधिकारी का पद खाली होने के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं उपखंड अधिकारी महुआ से धरने को लेकर परमिशन मांगी थी लेकिन परमिशन नहीं मिली फिर भी निश्चितकालीन चालू रहेगा