आजादी के स्वराज्य 75वां वअमृत महोत्सव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महवा ने प्रबुद्धजन सम्मेलन किया आयोजित
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के समीप स्थित आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को आजादी के स्वराज के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महवा द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्षेत्रीय घुमंतू कार्य प्रमुख श्रीमान महावीर प्रसाद जी भाई साहब उदबोधन रहा महावीर प्रसाद ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देशभर में मनाया जा रहा इस महोत्सव के माध्यम से देश भर में नागरिकों में देशभक्ति जागरण व जिन महापुरुषों ने अपना बलिदान देकर भारत को स्वराज्य दिलाया उन्हें स्मरण कर उनको श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने बताया कि हम सभी का कर्तव्य यह है कि देश की एकता अखंडता व सम्प्रभुता का सम्मान करना । देश को पुनः अखण्ड बनाकर भारत को पुनः विश्वगुरू बनाने के लिये संकल्प लेने की आवश्यकता है इस अवसर पर खंड कार्यवाहक अवधेश शर्मा टीकम सिंह एडवोकेट गौ पुत्र अवधेश अवस्थी भगवत सिंह बेरखेड़ा उदयभान गोसिंगा लक्ष्मण बेरवा हेमसिंह गुर्जर नरेंद्र गॉड लक्ष्मीनारायण वेरबा विनोद जांगिड़ गौरव सोनी परी गुर्जर विशेष पाराशर पिंटू टुडियाना ओमप्रकाश सैनी सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जन मौजूद रहे