अवैध रूप से कस्बे में पनप रहा आचार का धन्धा: प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड मुख्यालय भुसावर में काफी लम्बे समय से अचार बनाने का धन्धा कस्वे के अधिकतर हिस्सों में खूब चलता नज़र आ रहा है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार के द्वारा आये दिन शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाता है। लेकिन प्रशासन के आंखों के सामने आचार बनाने का कार्य खूब फल-फूल रहा है। आपको बता दें कि आचार बनाने वाले लोगों के यहां किसी प्रकार की साफ-सफाई दिखाई नहीं देती है। आचार बनाने के लिए काम में आने वाले खाद्य पदार्थों में कैमिकलों का प्रयोग किया जाता है। न ही आचार उधोगों के संचालक किसी प्रकार का केंद्र सरकार व राज्य सरकार को टैक्स अदा करते हैं। संवाददाता ने जब आचार बनाने वाली फैक्ट्री में जाकर देखा तो पता चला कि जिस टैन्क में आचार गलाया जाता है। उसमें छोटे छोटे कीटाणुओं को देखकर लगता है कि साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। आचार बनाने वाले जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। आचार बनाने के लिए धटिया आयल को काम में लिया जाता है। एवं कैमिकलों का प्रयोग किया जाता है।