जहाजपुर लोक अदालत में 6014 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जहाजपुर (आज़ाद नेब) न्यायालय परिसर में वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अति० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील जांगिड़ की अध्यक्षता में बैंच का गठन कर राजीनामें योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैंच के अध्यक्ष जांगिड़ ने बताया कि लोक अदालत का यही है सार, न किसी की जीत न किसी की हार के सिद्धान्त को ध्यान में रखकर बैंच के समक्ष रखे जाने वाले प्रकरणों का वादी व प्रतिवादी के मध्य आपसी राजीनामा कराया जाकर निस्तारण किया जाना ही राष्ट्रीय लोक अदालत का मूल उद्देश्य है। तालुका में स्थित न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों एवं बैंकों, विद्युत विभाग के प्रकरणों का राजीनामें से निस्तारण किया गया। बैंच के समक्ष प्रीलिटिगेशन सहित कुल 6330 प्रकरणों को रखा गया जिनमें से कुल 6014 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता छीतरलाल रेगर मय समस्त अधिवक्तागण, बैंकिंग अधिकारी, अविविनिलि के कर्मचारीगण व न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहें।