प्रशासन एवं संयुक्त टीम द्वारा भिवाड़ी में मौके पर औद्योगिक इकाइयों में कनड्यूट पाइपलाइन के अलावा अन्य डिस्चार्ज के स्रोत मिलने पर जारी किए मेमो नोटिस
एसडीएम टपूकड़ा व राजस्व टीम ने किया कंपनियों का औचक निरीक्षण
खैरथल-तिजारा
खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार रीको व राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल भिवाडी की सयुंक्त टीम, एसडीएम टपूकड़ा सहित पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षिक के साथ भिवाड़ी में औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई करते हुए 4 इकाइयों को मेमो नोटिस जारी किए।
एसडीएम टपूकड़ा सत्यनारायण ने बताया कि मैसर्स फिनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम,स्काटा, भार्गव पाथलैब, ओकैप इंडस्ट्री का राजस्व विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें रीको व राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल भिवाडी की सयुंक्त टीम द्वारा जांच करने पर सभी 4 औद्योगिक इकाइयों में कनड्यूट पाइपलाइन के अलावा पानी डिस्चार्ज करने के अन्य स्रोत मिले जिस पर चारों औद्योगिक इकाइयों को मेमो नोटिस जारी किया गया। मेमो नोटिस के तहत अन्य डिस्चार्ज स्रोतों को 2 दिन में बंद करने के निर्देश जारी किए।