भामाशाहों ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास हेतु दिल खोलकर किया धन का सहयोग
नीमराना (संजय बागड़ी)
मेघवाल विकास समिति नीमराना के अध्यक्ष अशोक पनवाल एडवोकेट के नेतृत्व में बाबू जगजीवन राम छात्रावास के निर्माण हेतु चलाई जा रही मुहिम में क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा दिल खोलकर आर्थिक रूप से सहयोग किया जा रहा हे। रविवार को समिति के सदस्यों को जिला पार्षद धनराज पुत्र रोशनलाल निवासी चावंडी ने 51 हजार रुपए का सहयोग किया जो भामाशाओं के लिए एक मिशाल है। वहीं इनके साथ साथ ही हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह पनवाल पुत्र देवी सहाय निवासी डाबडवास ने ग्यारह हजार रूपये, सचिव गजेंद्र खींची पुत्र महेंद्र खींची निवासी नंगली द्वारा 11 हजार रुपए, विद्युत विभाग के सुपरवाइजर मुरलीधर पुत्र परसराम निवासी चावंडी ग्यारह हजार रुपए,सुंदर लाल भटेडिया निवासी नंगली ने ग्यारह हजार रुपए का सहयोग किया तो वहीं लाइनमेन जगदीश प्रसाद पुत्र प्रहलाद पनवाल निवासी डाबड़वास द्वारा भी 11 हजार रुपए का सहयोग कर छात्रावास के निर्माण को हरी झंडी दिखाने का नेक कार्य किया है जिसकी क्षेत्र के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। इस दौरान समिति अध्यक्ष अशोक पनवाल डाबड़वास,गजेंद्र सिंह एडवोकेट बसई भोपाल सिंह,सेवा निवृत प्रधानाचार्य रूपसिंह निवासी माजरा,जयदयाल सेवा निवृत थानेदार निवासी नीमराना,विजय चौहान एडवोकेट निवासी नाघोड़ी,सुमेर सिंह सामरिया नीमराना, नोतराम सेवा निवृत प्रधानाचार्य निवासी नीमराना आदि लोग मौजूद रहे।