गोविंदगढ़ मंडी में गेहूं की खरीद शुरू ,सुविधाओं का टोटा: मंडी से हो रहा सौतेला व्यवहार
गोविन्दगढ़, अलवर
भारतीय खाद्य निगम की ओर से समर्थन मूल्य पर होने वाली सरकारी गेहूं की खरीद सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है। जिसका भुगतान किसानों को उनके जन आधार बैंक खाता में किया जाएगा।
जबकि गोविंदगढ़ कृषि उपज मंडी में शौचालय,पानी के निकास की व्यवस्था, किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के लिए टीनशेड या तिरपाल की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था नही होने से किसानों और व्यापारियों को समस्या झेलनी पड़ रही है।
कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दुली चन्द गुप्ता ने बताया कि मंडी की सड़क जर्जर हालत में जिसकी लिखित एवं मोखिक रूप से की जा चुकी है जबकि नजदीकी मंडी बड़ौदामेव एवं लक्ष्मणगढ़ में सड़के बना चुकी हैं और गोविंदगढ़ मंडी से सौतेला व्यवहार किया गया है।
कृषि उपज मंडी के अंदर किसानों के द्वारा लाई जाने वाली फसल को रखने के लिए कहीं भी कोई स्थान नहीं बनाया गया है और ना ही मंडी के अंदर बारिश के समय टीन शेड की सुविधा उपलब्ध है ऐसी अवस्था में जब किसान फसल लेकर पहुंचे और बारिश आ जाए तो किसान की फसल का भीगना तय हैं जिससे किसान को नुकसान होता है लेकिन मंडी में अभी तक सरकार के द्वारा किसानों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है वहीं रात्रि के समय जलने वाली फ्लड लाइट के भी खराब होने से मंडी में अंधेरा रह रहा है । कृषि उपज मंडी में शौचालय नही होने से काश्तकारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जबकि केंद्र में मोदी सरकार स्वच्छता अभियान के जरिए संदेश दे रही है वहीं मंडी के अंदर शौचालय का अभाव आमजन की परेशानियों को बढ़ा रहा है।
खाद्य निगम के गुणवत्ता प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि खरीद केंद्र संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर ली है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 है। जिस पर राज्य सरकार की ओर से 125 रुपए बोनस दिया जा रहा है। खरीद केंद्र पर फसल को बेचने पर 2400 के हिसाब से 48 घंटे में किसानों को उनके जन आधार बैंक खाता में भुगतान किया जाएगा।