दूषित मावा कुल्फी खाने से रैणी क्षेत्र में बच्चों सहित 40 से अधिक लोग बीमार
राजगढ़,अलवर
रैणी पंचायत समिति क्षेत्र की भुलेरी ग्राम पंचायत के खुर्द गांव में दूषित मावे से बनी कुल्फी खाने से 40 से अधिक बच्चे ,महिला, पुरुष बीमार हो गए। जिन्हें राजगढ़ ,रैणी, अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खुर्द गांव निवासी लल्लूराम मीणा एवं हरिओम मीणा के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे एक व्यक्ति मावे से बनी कुल्फी बेचने के लिए आया। जिसे बच्चों महिलाएं एवं पुरुषों के द्वारा गाया गया जिसके लगभग 2 घंटे बाद उन्हें उल्टी दस्त पेट दर्द की शिकायतें होने लगी जिन्हें तत्काल उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जिनमें से लव, इंदु ,रवि ,पुलकित ,दिलीप, प्रियांशु ,दिव्यांशु व दिव्या को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के लिए रेफर कर दिया गया।
CHC प्रभारी डॉ रमेश मीणा के निर्देशन में मेडिकल टीम उपचार में लगी हुई है मामले की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक हरीराम मीना थानाधिकारी रामजीलाल मीना ASI हीरालाल मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे वहीं तहसीलदार जुगिता मीना सीएचसी पहुंची और पीड़ितों से आवश्यक जानकारी जुटाई और दूषित आइसक्रीम खाने से बीमार महिला, पुरुष ,बच्चों से मिली।