ऑनलाईन ठगी करने के मामले में विधि से संघर्षरत बालक को लिया संरक्षण में 1 मोबाईल फोन व 2 सिम कार्ड को किया जब्त
ऑनलाइन ठगी में पेंसिल पेकिंग जॉब सम्बन्धी विज्ञापन डालकर घर बैठे जॉब कर रुपए कमाने का झांसा दिया जा रहा है और लोगो से लगातार ठगी की जा रही है वही भरतपुर पुलिस के द्वारा लगातार साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाहियां भी की जा रही है
कैथवाडा,भरतपुर
भरतपुर जिले के थाना कैथवाडा में जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट एवं साईबर अपराध करने वालों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक डीग व वृताधिकारी वृत डीग के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कमरूद्दीन उ.नि. के नेतृत्व में प्रभूदयाल स.उ.नि. मय जाप्ता द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षण में लिया गया है। आरोपी के कब्जे में एक मोबाईल व 2 सिम कार्ड को जप्त किया गया ।
जाँच करने पर देखा कि आरोपी के माबाईल फोन मे फर्जी सिम लगी हुयी है जिसको ट्रयूकॉलर पर चैक किया गया तो विपिन गुप्ता पैंसिल होम जोब के नाम से आ रही है। दुसरी सिम एयरटेल कम्पनी की लगी हुई थी। राजकॉप पर चैक किया तो वसीम निवासी झैझपुरी के नाम से थी एवं मोबाईल फोन को खोलकर चैक किया तो एमएस अंजू लकरा नाम से पेटीएम पर फर्जी एकाउण्ट व गोल्डनसिंह के नाम से भारत-पे एप्प पर फर्जी एकाउण्ट आईडी बनी हुई है। जिसके एकाउण्ड न. ,आईएफसी कोड एचडीएफसी ब्रांच बकसर बिहार व फेसबुक पर मीतुल राठोड व शेष कुमार के नाम से फर्जी एकाउण्ड बने हुए मिले। जिसमें पेंसिल पेकिंग जॉब सम्बन्धी विज्ञापन डले हुए थे । मोबाईल फोन मे मिली फर्जी सिमकार्ड व फर्जी एकाउण्ट व विज्ञापन के बारे मे पूछा तो बताया कि वह इस्टाग्राम और फेसबुक पर पेसिल जॉब का एड डालता है। जिसे घर बैठे जॉब करना हो तो सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रशन करावे। जिनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी खातो मे फोन-पे, भारत-पे एप्प के जरिये ठगी के रूपयो का लेन देन करता है। इस घटना के सम्बन्ध में थाने पर धारा 419, 420,467, 468, 471 भा0दं0सं0 के तहत दर्ज किया गया है।