नगर मे सीआईडी (क्राईम ब्रान्च) राजस्थान जयपुर के प्रकरणों में वांछित 10-10 हजार रूपये के 4 ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
भरतपुर,राजस्थान
जिला अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा ने बताया कि आज 8.6.2023 को रंगलाल कानि.पुलिस थाना खोह जिला-भरतपुर को जरिऐ मुखबिर सूचना मिली की सीआईडी क्राईम ब्रान्च राजस्थान जयपुर के पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व में वांछित आरोपी सिराज पुत्र आजाद, कामील पुत्र आजाद व शाकिर पुत्र ईकबाल निवासी मुंडिया थाना नगर जिला-भरतपुर जिन पर क्राईम ब्रान्च जयपुर द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है, जो इस वक्त सीकरी फाटक कस्बा नगर पर खडे होकर किसी का इन्तजार कर रहे है। उक्त ईतला पर टीम प्रभारी रविन्द्रसिंह पु.नि. सीआईडी सी.बी. रेन्ज सैल भरतपुर मय टीम के सीकरी फाटक कस्बा नगर पंहुचे जहां पर रंगलाल कानि. जिला-भरतपुर के बताये अनुसार उक्त तीनों वांछित बदमाशों को घेरा देकर टीम द्वारा पकडा गया। जिनसे नाम पते पूछे तो एक ने अपना नाम सिराज पुत्र आजाद दूसरे ने कामील पुत्र आजाद व तीसरे ने अपना नाम शाकिर पुत्र ईकबाल निवासी मुंडिया थाना नगर जिला-भरतपुर होना बताया जो पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व में वांछित हाने से उक्त तीनो को दस्तयाब किया जाकर वहां से रवाना होते ही टीम सदस्य श्री कासमखान स.उ.नि. को जरिऐ मुखबिर सूचना मिली की थाना खोह नागौरियन जिला-जयपुर पूर्व में वांछित मुलजिम सलीम पुत्र हमीदा निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा जिला-भरतपुर जिस पर भी क्राईम ब्रान्च जयपुर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है, जो इस वक्त सिरथली कुतकपुर चौराहा पर किसी का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर टीम प्रभारी रविन्द्रसिंह पु.नि. सीआईडी सी.बी. रेन्ज सैल भरतपुर मय टीम के कुतुकपुर चौराहा पहुंचकर उक्त वांछित बदमाश को घेरा देकर टीम द्वारा पकडा गया। उक्त चारों दस्तयाबशुदा आरोपियों को टीम प्रभारी रविन्द्रसिंह पु.नि. सीआईडी सी.बी. रेन्ज सैल भरतपुर मय जाप्ता द्वारा अनुसन्धान हेतु जयपुर ले जाया गया।
दस्तयाबशुदा ईनामी आरोपी
1. सिराज पुत्र आजाद निवासी मुंडिया थाना नगर भरतपुर 10,000/-रूपये का ईनामी
2. कामील पुत्र आजाद निवासी मुंडिया थाना नगर भरतपुर 10,000/-रूपये का ईनामी
3. शाकिर पुत्र ईकबाल निवासी मुंडिया थाना नगर भरतपुर 10,000/-रूपये का ईनामी
4. सलीम पुत्र हमीदा निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा भरतपुर 10,000/-रूपये का ईनामी
कार्यवाही करने वाली टीम मे रविन्द्रसिंह पु.नि. सीआईडी सी.बी. , सुल्तानसिंह स.उ.नि. जिला-भरतपुर ,कासम खान स.उ.नि. जिला-अलवर, जानमौहम्मद हैडकानि. जिला-अलवर, रंगलाल कानि. जिला-भरतपुर (मुख्य भूमिका) , कुलदीप कानि. जिला-भरतपुर , नीरज यादव कानि. जिला-भरतपुर, मुकेश कुमार कानि जिला-भरतपुर की अहम भूमिका रही ।