पंजियन विभाग की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर मिल रही ब्याज और पेनल्टी की छूट
रामगढ (अलवर, राजस्थान/राधेश्याम गेरा) पंजीयन विभाग की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर पेन्लटी और ब्याज की छूट योजना का लाभ उठाने के लिए क्षेत्र के किसानों और आम जनता से तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम ने की अपील।
और बाइट कि पंजीयन विभाग से कराई गई रजिस्ट्री,नामंतरण ,भूमि पट्टों के पंजीयन के दौरान किसी कारण वश या जानबूझ कर कम जमा कराए गए पंजियन शुल्क की सरकार द्वारा पेनल्टी और ब्याज सहित वसूली की जाती है। लेकिन इस समय सरकार द्वारा पंजीयन विभाग की बकाया राशि जमा कराने पर छूट दी जा रही है। इसका किसानों को लाभ उठाना चाहिए जिससे किसानों को ब्याज और पेनल्टी से राहत मिलेगी साथ ही सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। इसलिए किसानों को आम जनता को इस योजना का शीघ्र अतिशीघ्र लाम उठाना चाहिए।