8 घंटे बाद रात 11:00 बजे टावर से उतरे उप सरपंच टॉक पंचायत का रिकॉर्ड रूम सीज सभी मांगे मानी
जहाजपुर,भीलवाडा
भीलवाडा जिले के पिपलुंद ग्राम पंचायत के उप सरपंच सावन टॉक ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच एवं आबादी भूमि की नीलामी निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर 3:00 बजे टावर पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगे l बाद अधिकारियों की समझाइए करने एवं सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद करीब 8 घंटे बाद मंगलवार देर रात्रि को 11:00 बजे उप सरपंच सावन टाक नीचे उतरे उप सरपंच सावन टाक ने बताया कि वर्तमान कार्यकाल में पंचायत मैं सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ और सरपंच द्वारा निजी स्वार्थ के लिए पंचायत की बेश कीमती जमीन की नीलामी नीलामी करने में लगे थे जहां कल प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने आबादी भूमि की नीलामी निरस्त करने भ्रष्टाचार की जांच करने पंचायत के रिकॉर्ड रूम की जांच करने एवं सचिव और एलडीसी को हटाने शहित सभी मांगों को मान लिया गया और साथ ही पंचायत के रिकॉर्ड रूम को सील कर दिया गया है lवही सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद उप सरपंच टाक करीब 8 घंटे प्रदर्शन करने के बाद रात 11:00 बजे नीचे उतरे तब जाकर प्रशासन सहित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l इस दौरान डिप्टी हंसराज बेरवा तहसीलदार रवि कुमार मीणा थाना प्रभारी नरपत राम बाना उप निरीक्षक शंकर सिंह भागचंद वैष्णव हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा बनय सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा l