नगर पालिका अध्यक्ष ने की हाथ जोड़ अतिक्रमण न करने की लगाई गुहार, नहीं सुधरने पर उखाड़े जा सकतें तम्बू
कई व्यक्तियों द्वारा पालिका की जमीन रखें है लोहे के केबिन , दूसरे व्यक्तियों से वसूलते हैं किराया , यह पालिका कार्मिकों की लापरवाही है
तखतगढ़ शहर में अतिक्रमण को लेकर बुधवार को पार्षद व पालिका उपनिरीक्षक मुकेश माली , जमादार अमृत वाल्मीकि की टीम ने बाजारों में जाकर मौके का जायजा लिया है। पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने हाथ जोड़कर लारी ढेल व सब्जी ठेले वाल भाइचारे के तौर पर अतिक्रमण न करने की गुहार लगाई। साथ में अध्यक्ष ने यह चेतावनी भी दी कि अगर दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो बृहस्पतिवार से चालान भी काटे जाएंगे तथा कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी
बुधवार को अतिक्रमण के अध्यक्ष ललित रांकावत के नेतृत्व में निगम अधिकारियों की टीम मैन रोड मार्केट में पहुंची। यहां पर मार्केट में इकट्ठा हुए और बाद में एक-एक दुकानदार से हाथ जोड़कर पूरी मार्केट में अतिक्रमण न करने का आग्रह किया। इस मौके पर पार्षद भंवर मीना , विक्रम खटीक , जगदीश दमामी, दिनेश कुमावत आदि मौजूद रहे। इसके बाद उपनिरीक्षक मुकेश माली की पूरी टीम मैन रोड से पुराना बस स्टैंड तक मार्केट में भी जाकर दुकानदारों से हाथ जोड़कर अतिक्रमण हटाने के लिए आग्रह किया।
- बरकत खान