गोविंदगढ़ मे कच्चे घर की छत गिरने से चार बच्चे दबे, 4 वर्षीय बालिका अलवर रैफर:एक कमरे के घर मे रहता है परिवार - नहीं है शोचालय भी
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे में कच्चे घर की छत गिरने से 4 बच्चे मलबे में दब गए जिसमे 4 वर्षीय बालिका खतीजा गंभीर रूप से घायल होने पर अलवर रैफर कर दी गई। पीड़ित का परिवार केवल एक कमरे के कच्चे घर मे कर रहा था गुजर बसर ओर सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना व शोचलाय का लाभ भी आजतक पीड़ित को नहीं मिल पाया है । फिर न जाने केसे लाभार्थियो के फोटो जरूर शिविरो मे देखने को मिल जाते है । सरकारे बदल जाती है ओर जो वास्तविक पात्र लोग है वह आज भी सरकारी योजनाओ के लाभ के लिए तरस रहे है ।
घटना गोविंदगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 17 निवासी वाफिक पुत्र रुदार के घर की है जहां दोपहर 2:00 बजे के करीब कच्चे घर पर लगी सीमेंट की चद्दर बल्ली टूटने के कारण भरभरा कर गिर गई जिसमें मौके पर तीन बच्चे दब गए । छत गिरने की आवाज सुनकर आज पड़ोस के लोग मौके पर भाग कर पहुचे ओर सीमेंट की चद्दरों ओर पत्थर ईंटो के नीचे दबे खतीजा उम्र 4 वर्ष, जिलसाना उम्र 8 वर्ष साहिल उम्र डेढ़ वर्ष एवं जीशान उम्र 3 वर्ष को बाहर निकाल। घटना के समय पिता वाफिक और माता जुबेदा घर पर मौजूद नहीं थी जो की मजदूरी करने के लिए गए हुए थे ऐसे में आस पड़ोस और अन्य परिवार जनों ने उन्हें सूचना दी और घायल बच्चों को सीएससी गोविंदगढ़ पहुंचाया गया घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रमेश खटाणा हल्का पटवारी गोविंदगढ़ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया ।
तहसीलदार रमेश खटाणा पीड़ित की स्थिति को देखकर चौंक गए क्योंकि पीड़ित केवल एक ही कमरे के कच्चे घर में रह रहा था और मौके पर पीड़ित के घर में शौचालय भी मौजूद नहीं था
तहसीलदार रमेश खटाना बताया कि मौके पर स्थित का जायजा लिया गया है पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिल पाया इसकी वह जांच कराएंगे पीड़ित के परिवार जन बताया कि उनके द्वारा कई बार योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत भी दी है ऐसे में संबंधित विभाग से जानकारी मांगी जाएगी।