शिशु वाटिका स्कूल में हुआ गोष्ठी का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित शिशु वाटिका विद्यालय परिसर में शिशु वाटिका विभाग उदयपुरवाटी में शनिवार को मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। उदय कक्षा के भैया दुर्विश शर्मा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में गायत्री मंत्र का उच्चारण किया व हनुमान चालीसा का पाठ किया।अभिभावक श्रीमती दीपिका जी व पूजा जी के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कक्षा अरुण, उदय व प्रभात की माताएं उपस्थित रही। इन्होंने अपने -अपने भैया बहिनों के विकास पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन आचार्या कृष्णा शर्मा ने किया। शिशु वाटिका विभाग के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि माता शिशु की प्रथम गुरु होती है।घर पर माता व शिशु वाटिका में आचार्या दीदीयां भैया बहिनों के चहुमुखी विकास में अपना विशेष योगदान देती है। दोनों के सहयोग से ही भैया बहिनों का सर्वांगीण विकास संभव है। तीन वर्ष से छोटे भैया बहिनों को किस प्रकार से अंगुली पकड़कर मातृत्व एवं स्नेह भाव से शिशु वाटिका की आचार्या दीदीयां तैयार करतीं हैं। अपने भैया बहिनों से भी कहीं ज्यादा ध्यान रख कर इनको तैयार करने का काम करती है।
उक्त विषय को उपस्थित माताओं ने स्वीकार किया तथा कहा कि एक दिन की छुट्टी में हमें परेशान कर लेते हैं।आप इन सबको किस प्रकार से तैयार करने का काम करते हैं। आप धन्यवाद के पात्र हैं।
इस अवसर पर माध्यमिक बालिकाआदर्श विद्यामंदिर के संस्था प्रधान महिपाल सिंह ने भी नन्हें शिशुओं के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की।
कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया व सभी को मिट्ठाई वितरित की गई।