अंतर्राज्य एटीएम डकैत को रामगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़ ,अलवर ,राधेश्याम गेरा
अनेक राज्यों में एटीएम लूट व डकैती के आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं।
जयपुर राजस्थान के चंदवाजी थाना क्षेत्र में 21 लाख की लूट सहित अनेक राज्यों में एटीएम लूट और डकैती आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक मामलों के आरोपी मुस्ताक उर्फ कन्नड़ पुत्र सिमरु जाती मेव निवासी कारोली जागीर को रामगढ़ थाना पुलिस ने उसके गांव करोली जागीर से गिरफ्तार किया है।
कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा द्वारा चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत उक्त आरोपी मुस्ताक उर्फ कन्नड़ उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी द्वारा पुलिस थाना चंदवाजी जिला जयपुर ग्रामीण के एटीएम से 21 लाख की डकैती के प्रकरण में अंतर राज्य वांछित अपराधी है।
थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुस्ताक उर्फ कन्नड़ पुत्र सिमरु जाति में उम्र 26 वर्ष निवासी करौली जागीर थाना रामगढ़ के खिलाफ जयपुर के चंदवाजी थाना सहित अनेक राज्यों में एटीएम तोड़ने और लूटने के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी को धारा 151 में गिरफ्तार किया है वांछित आरोपी के बारे में चंदवाजी थाना पुलिस को सूचना दे बुलवा उसके सुपुर्द कर दिया गया है।आरोपी मुस्ताक उर्फ कन्नड़ को गिरफतार करने में थानाधिकारी सवाई सिंह, कांस्टेबल मनमोहन, अजीत सिंह, महबूब, जफर व जतिन की गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।