मतदान जागरूकता के लिए बनाए स्लोगन, युवाओं ने नशा मुक्ति की शपथ ली
विद्यार्थियों को होली पर हर्बल रंगों के इस्तेमाल के लिए किया प्रेरित
खैरथल (हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के युवाओं ने नशा मुक्ति की शपथ लेकर मतदान जागरूकता के स्लोगन लिखे। साथ ही नगर परिषद व जिला प्रशासन की पहल पर तैयार किये गए हर्बल रंगों के इस्तेमाल के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि नशाखोरी एक सामाजिक बीमारी है जो युवाओं के जीवन को खोखला कर देती है। इस भावना से लगभग 150 युवाओं को नशा न करने और समाज मे जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम में मिशन 75 प्रतिशत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए युवाओं ने मतदान जागरूकता के स्लोगन लिखे और नारे लगाए। कार्यक्रम सह प्रभारी प्रो. सरस्वती मीणा ने बताया कि आने वाले होली के त्योहार में रसायनिक रंगों के प्रयोग को हतोत्साहित करने और हर्बल रंगों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से युवाओं का संवेदीकरण किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दीपक चंदवानी ने कृत्रिम रंगों से त्वचा रोग व नेत्रान्धता जैसी अनेक समस्याओं से बचाव के लिए खैरथल-तिजारा जिला प्रशासन और नगर परिषद खैरथल के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज हित में एक सकारात्मक पहल बताया। इसी क्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रतिनिधि के रूप में उत्तम सिंह और नोवेश कुमार ने नगर परिषद से रंगों को प्राप्त कर विद्यार्थियों में वितरित किया। संकाय सदस्य राजवीर सिंह मीणा ने युवाओं को इस सम्बंध में प्रेरित किया। कार्यक्रम में नीरज कुमार, विवेक कुमार, डालचंद, मलकीत कौर, रजनदीप कौर, पंकज, निकिता, मुस्कान, मोनिका, पायल आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।