मतदाता दिवस पर विद्यार्थियों को किया जागरूक : वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदान जागरूकता की ली शपथ
खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं को मतदान से संबंधित जानकारी प्रदान करने तथा उनके माध्यम से समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन, सी विजिल, केवाईसी आदि विविध एंड्रॉइड एप्लीकेशन की जानकारी प्रदान की गई तथा विद्यार्थियों को मतदान के महत्त्व की ये एप्लीकेशन डाउनलोड कर इनके माध्यम से मतदाता पंजीकरण करने, अपने प्रत्याशी को जानने तथा मतदान से संबंधित शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। इस दौरान भाषण तथा कविता पाठ गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। भाषण में रिंकी खातून तथा खुशबू सोनी ने भाग लिया जबकि कविता पाठ गतिविधि में काजल, अंतिम, रजनदीप, कुशल जाटव, मेघा, शिवानी, काजल रसगोन आदि विद्यार्थियों ने अपनी अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में डॉ. विजय गुप्ता ने विद्यार्थियों को जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र आदि से निरपेक्ष रहते हुए योग्य प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. राम किशोर उपाध्याय ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और भावी निर्वाचन में सभी से मतदान करने की अपील की। इस दौरान महाविद्यालय के संकाय सदस्य सरस्वती मीना, साक्षी जैन, राजवीर मीना, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा आदि उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने किया।