एनएसएस एकदिवसीय शिविर में हुआ मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास
कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हुआ एकदिवसीय शिविर का आयोजन।
खैरथल , हीरालाल भूरानी
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की शुरुआत प्राचार्य डॉ सुधा सुखवाल श्रृंगी द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित स्वयंसेविकाओं सहित समस्त छात्राओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाकर की।इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चौपड़ा एवं डॉ उमा शर्मा के नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया जिसको प्राचार्या एवं प्रोफेसर डॉ राजकुमार गोयल ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया। स्वयं सेविकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न स्लोगन लिखी हुई पट्टियां अपने हाथों में ली हुई थी। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए गवारिया बस्ती टपूकड़ा पहुंचकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर प्रो चौपड़ा ने 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु "वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम" पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेविकाओं को देश की प्रगति में अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस एकदिवसीय शिविर में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान का महत्व भी समझाया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ श्री प्रकाश चंद चौधरी, सुरेश कुमार, नगेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य छात्राएं भी उपस्थित रही।